Sunday, April 26, 2020

                   "हाँ, मैं शिशिका हूँ"
अपने मन की अभिव्यक्ति को, 
शब्दों में पिरोना चाहती हूँ।
हाँ, मैं शिक्षिका हूँ, 
बच्चों का भविष्य सँवारना चाहती हूँ।
इन नए पौधों को, माली की तरह सींचतीं हूँ।
गर कहीं ये झुक जाएँ या राह चलते भटक जाएँ।
तो इन्हें, सीधा करना भी जानतीं हूँ।
हाँ, मैं शिक्षिका हूँ...
कभी डाँट से, कभी फटकार से, 
तो कभी बड़े ही प्यार से।
इनसे ही इनका काम करवाती हूँ।
क्या करूँ, इनके कोमल मन को भी पहचानतीं हूँ।
पर इनके उज्ज्वल भविष्य के सपने भी साकार करवाती हूँ।
हाँ, मैं शिक्षिका हूँ...
इन्हें स्वावलम्बी बनने का, 
तथा खुद का खुद से ही आत्मसात करने का,
इनकी क्षमताओं को पहचानकर, 
कर्मठता का पाठ पढ़ाकर,
शिखर तक पहुँचाने का प्रयास करना चाहतीं हूँ।
हाँ, मैं शिक्षिका हूँ...

-डॉ. मधु मिश्रा

Friday, April 24, 2020

वर्णमाला गीत

वर्णमाला गीत:

अ- अनार के दाने लाल-लाल
आ- आम खाते मिट्ठूलाल
इ- इमली खट्टी, मीठे बेर
ई- ईख के खेत में घुस गए शेर
उ- उल्लू की है आँखें गोलमटोल
ऊ- ऊन लपेटो गोल-गोल
ऋ- ऋषि तप करने को जाते
ए- एड़ी फटे तो मरहम लगाते
ऐ- ऐनक पहने भालू आता
ओ- ओखली में कूटों धान
औ- औरत देखो बड़ी महान
अं- अंगूर सबके मन को भाए
अ:- पुन: कहाँ तुम चल दिए
क- कबूतर करता गुटरगूँ
ख- खरगोश के सिर में पड़ गई जू
ग- गमले में है सुंदर फूल
घ- घड़ी कहे जाओ स्कूल
ड.- गङ्गा भागीरथी लाए
च- चरखा करता धप-धप
छ- छतरी तानो जब हो धूप
ज- जल में जाता बड़ा जहाज
झ- झरने की है मधुर आवाज
ञ- चञ्चल की बढ़ गई चञ्चलता
ट- टमाटर है देखो लाल-लाल
ठ- ठठेरा बनाए बर्तन गोल
ड- डिबिया को तू पहले खोल
ढ- ढक्कन को तू झट से खोल
ण- ठण्डा शर्बत पीकर चल
त- तरकश में से तीर चलाओ
थ- थरमस में से नीर पिलाओ
द- दलिया जैसे सुंदर खीर
ध- धनुष पर तीर चढ़ाएँ वीर
न- नल का पानी बर्फ़ की सिल्ली
प- पतंग उड़ी नीली-पीली
फ- फल को खाना बहुत जरूरी
ब- बकरी का दूध होता है सर्वोत्तम
भ- भवन बना है आलीशान
म- मछली की होती है पानी में जान
य- यज्ञ करावें ऋषि-मुनि
र- रथ पर बैठे थे अर्जुन
ल- लड्डू सब जन भोग लगाए
व- वन में नाचते हैं मोर
श- शबरी खिलाए मीठे बेर
ष- षटकोण की भुजाएँ छः
स- सपेरा बजाए बीन
ह- हलवाई बनाए गुलाबजामुन
क्ष- क्षत्रिय रणभूमि में जाता
त्र- त्रिशूल शिव जी का अस्त्र-शस्त्र कहाता
श्र- श्रीराम के गुणों को अपनाओ
ज्ञ- ज्ञानी तभी तो कहलाओगे|

-डॉ. मधु मिश्रा